Bhabhi Ji Ghar Par Hai Actor Deepesh Bhan Demise से पहले Last Post Viral, Wife Kid..|*Entertainment

2022-07-23 2

टीवी सीरियल ‘भाभीजी घर पर हैं‘ के एक्टर दीपेश भान का निधन हो गया है. वो शो में मलखान का किरदार निभाते थे. क्रिकेट खेलते हुए उनका निधन हो गया. हालांकि मौत के कारण का अभी पता नहीं चला है. भाभीजी घर पर हैं टीम ने बयान जारी कर कहा है कि हमारे प्यारे दीपेश भान के आकस्मिक निधन से गहरा दुख और सदमा पहुंचा हैं. वो भाभीजी घर पर हैं के सबसे समर्पित अभिनेताओं में से एक थे और हमारे परिवार की तरह थे. वो हम सभी को बहुत याद आएंगे. उनके परिवार के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं हैं. उनकी आत्मा को शाश्वत शांति मिले. ईश्वर उनके परिवार को इस अपार क्षति से उबरने की शक्ति दे. वीडियो में देखें भाभी जी घर पर है एक्टर दीपेश भान का निधन से पहले आखिरी पोस्ट वायरल, पत्नीं बेटे के साथ...

Actor Dipesh Bhan of TV serial ' Bhabhiji Ghar Par Hain' has passed away. He used to play the character of Malkhan in the show. He died while playing cricket. However, the cause of death is not yet known. The Bhabhiji Ghar Par Hain team has issued a statement saying that the sudden demise of our beloved Deepesh Bhan is deeply saddened and shocked. He was one of the most dedicated actors of Bhabhiji Ghar Par Hai and was like our family. He will be missed by all of us. Our heartfelt condolences to his family. May his soul rest in eternal peace. May God give strength to his family to overcome this immense loss.

#DeepeshBhanLastPostBeforeDemise